बुधवार, जून 23, 2010

निरुपमा मामले में कोडरमा पुलिस ने सौपी रिपोर्ट

कोडरमा पुलिस ने निरुपमा हत्याकांड मामले में आज अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी हैं।84पेज के इस रिपोर्ट में पुलिस को हत्या से सम्बन्धित अभी तक कोई साक्ष्य नही मिला हैं।प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार मामले को धारा 306के तहत मुड़ता दिख रहा हैं।ऐसा हुआ तो प्रियभांशु की मुश्किले बढ सकती है और इस मामले में प्रियभांशु को पूरा ट्रायल फेस करना पड़ सकता हैं।पुलिस ने यह रिपोर्ट सोसाईड नोट और निरुपमा के घर से बरामद साक्ष्य के आधार पर फौरेन्सिंक विभाग द्वारा दी गयी रिपोर्ट पर आधारित हैं।कोडरमा एसपी बी क्रांति कुमार द्वारा जारी निर्देश के तहत सोसाईड नोट की जांच करायी गयी जिसमें विशेषज्ञो ने निरुपमा द्वारा ही सोसाईड नोट लिखे जाने का रिपोर्ट कोर्ट मे समर्पित किया हैं।वही दूसरी और कई ऐसे साक्ष्य पुलिस ने डायरी में लिखा हैं जिसके तहत यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता हैं। हलाकि धारा 306 भी ननबलेबुल ओफैन्स हैं और इसमें अधिक से अधिक आजीवन करावास की सजा हो सकती हैं।अगली सुनवाई 26जून को निर्धारित की गयी हैं।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

bahut se logo ki DUKAN band karwa di aapne :)