सोमवार, सितंबर 10, 2012

मनमोहन सिंह जी फेसबुक पर और कुछ भी हो रहा है

  फेसबुक को लेकर इन दिनो काफी चर्चाये हो रही है,कहने वाले तो यहां तक कहने लगे है कि आने वाले समय में यह बेहद घातक हथियार के रुप में सामने आयेगा,असम मामले में हो या फिर अन्ना आन्दोलन हो या फिर कोई और मसला हो हर कोई अपने अपने तरीके से इस माध्यम का उपयोग कर रहा है। स्थिति यहां तक आ गयी है कि इस पर प्रतिबंध तक लगाने की बात कही जाने लगी है।इस मसले पर मैं अपने फेसबुक दोस्त से ही जानना चाहा सभी के अपने अपन
    े अनुभव रहे। लेकिन एक जो आम राय रही वह यह कि इस माध्यम का बेहतर इस्तमाल हो तो भारतीय समाज के कई बुराई से निजात पायी जा सकती है।तीन चार मित्रो का अनुभव आपके बीच रख रहा हूं एक दिन एक लड़की अपने कोर्स का मेटेरियल हमारे पोस्ट पर पोस्ट कर दी देखा तो सारा मेटेरियल पत्रकारिता के कोर्स से जुड़ा हुआ था। एक दिन रात में उससे बात करने का मौंका मिला पहले तो उसने साँरी बोली की यह पोस्ट किसी और को करना था लेकिन आपके पोस्ट पर चला गया। फिर बात बढने लगा वे भोपाल से पत्रकारिता में स्नातक कर रही थी ।
    पत्रकारिता के बारे में बात होने लगी और यह सिलसिला दो तीन माह तक लगातार जारी रहा एक दिन उसका मैसेज आया कहां है आपसे से जरुरी बात करनी है। उस वक्त में आंन लाईन नही था लगभग छह सात घंटे बाद उसका मैंसेज देखा जैसे ही मैं आंन लाईन हुआ लगा जैसे इन्तजार ही कर रही थी।
    जरा आप भी जानिए उसे क्या हुआ था उसके पिता जी और भाई आज होस्टल आये हुआ थे, भाई ने बोला कि अब तुम्हारी पढाई पूरी हो गयी और अब लौटो घर शादी विवाह करनी है ।आरजु विनती करती रही लेकिन घर वाले नही माने कल उसे हांस्टल छोड़ना पड़ेगा। लगभग दो घंटे तक बातचीत होती रही इस दौरान स्त्री पुरुष के बीच रिश्ते को लेकर चर्चाये हुई अंत में फैसला हुआ की पहले घर जाओ फिर इसके समाधान के बारे में विचार किया जायेगा।दो दिन बाद उसका नाम फ्रेंड लिस्ट से गायब देखा थोड़ा घबराया क्या हुआ उसके साथ। लगभग 15दिनो के बाद एक अनजान यूजर चेंट पर आया और बोली मैं स्मिता हूं अरे कहां हो, सर जी आपका टिप्स काम कर गया मेरा भाई आज मान गया कल में पीजी में नामंकन के लिए भोपाल जा रही हूं।आपने जो सलाह दिया था उसी के अनुसार पहले मैंने अपने भाई को कांलेज के बारे में समझाया लड़को के साथ दोस्ती के बारे में बताया फेसबुक और मोबाईल फोन का नम्बर उसके सामने हटा दिया और कहा तुम्हारे इज्जत पर कभी दाग नही आने देगे।स्मिता के पूरे परिवार में स्मिता ही एक थी जो स्नातक पास किया था बड़ा भाई मेट्रिक के बाद पिता जी का बिजनेश सम्भाल रहा था और उसमें इतना लीन था कि दुनिया की कौन कहे आस पास की दुनिया के बारे में कोई जानकारी उसके पास नही था। ऐसे में कोई उसके बहन को लड़का फोन करे, घर छुट्टी में पहुंचे तो देर रात तक फेसबुक पर रहे। कोई मिडिल क्लास भाई यह सब कैसे स्वीकार कर सकता। खुशी है आज उसका पूरा परिवार उसके साथ है और पीजी कर रही है क्यो कि उसने पहले अपने भाई और पिता को विश्वास में लिया और आज वो मिशन में आगे बढ रही है।
    इस तरह के कई वाकई है एक वाकया तो ऐसा है कि देश के जाने माने कांलेज से पीजी कर रही रुची जिसके साथ कई माह से देश के सामाजिक और राजनैतिक हलातो पर बात होती रहती थी। एक दिन उसने बड़े धबरायी हुई मैंसेज दी रात दस बजे के बाद कुछ बाते करनी है जरुर आंन लाईन रहगे।बात शुरु हुई मेरी शादी होने वाली है आप तो शादी शुदा है,जरा बताये लड़के लड़कियो को किस नजरिए से देखता है, शादी के बारे में लड़के क्या सोचते है एक अनजान व्यक्ति के साथ शादी के बाद कमरे में बंद कर दिया जाता है और उसके बाद बलात्कार नही तो और क्या होता है मैने उसे एल एम वासम की प्राचीन भारत किताब पढने की सलाह दी जिसमें वेद में भारतीय शादी परम्परा के बारे में काफी विस्तार से लिखा गया है उसमें प्रेम विवाह की भी चर्चा है।इस तरह के कई और सवाल रुची से हुई और एक एक सावल पर घंटो बहस हुई। प्रेम विवाद और अरेंज मैंरेज को लेकर जोरदार बहस चली क्यो प्रेम विवाह असफल हो रहा है इस पर भी चर्चाये हुई ।तीन दिनो के बाद उसने कहा सर जी आपने सही कहा लड़के और लड़कियो, दोनो का स्वर्णीम काल शादी तय होने से पहले तक रहता है और उसके बाद बच्चो के सेटल होने के बाद। इस दौरान समझौता महत्वपूर्ण हो जाता है जिसके प्रति कभी लोग सोच भी नही पाता है इसलिए समझौता के काल में जितने बेहतर तरीके से अपने को बचाते हुए समझौता निभाते रहे आपका जीवन सुख मय रहेगा ।आज रुची अपने वैवाहिक जीवन के खुश है क्यो कि इस नये जीवन में उसे अभी तक कुछ ऐसा समझौता नही करना पड़ा है जिससे कि उसके होने का सवाल खड़ा हो। शादी के छह माह बाद भी वो आज भी अपनी फिलिंग शेयर करती है और उसका परिवारिक जीवन बेहतर तरीके से चल रहा है कहने का मतलब यह है कि फेसबूक या और जो साईट है उसके बेहतर इस्तमाल के कई सम्भावनाये है ।
    ऐसे भी अनुभव रहे है कि एक लड़का लड़की का फोटो लगाकर किसी से दोस्ती की और फसाते फसाते पाच लाख रुपये अधिक की ठगी कर ली हुआ यू कि पहले अपना मोबाईल नम्बर देकर रिजार्ज करवाना शुरु किया और उसके बाद बात होने लगी और जैसै जैसे वह फसता गया उससे अपने बैंक खाते में पैसा भी डलवाने लगा इसके लिए लड़के ने चाईनिंज मोबाईल का उपयोग किया करता था जिसमें लड़के के आवाज को लड़की के आवाज में बदल देता है ऐसा भी वाकिया मेरे जानकारी में है।